
बीकानेर में आज एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर में पीपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई में कोर्ट परिसर में पदस्थापित पीपी (पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) जगदीश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जानकारी के अनुसार, आरोपी पीपी ने एक मामले में मदद करने की एवज में 1000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से वह पहले 500 रुपये पहले ही ले चुका था. शेष 500 रुपये लेते वक्त एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया रिश्वत की राशि को छुपाने की नीयत से आरोपी ने नोटों को मुंह में चबाने की कोशिश की, लेकिन एसीबी टीम ने तत्काल उसे रोक लिया. इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व ADSP आशीष कुमार के निर्देशन में किया गया. मौके पर CI इंद्र कुमार भी मौजूद रहे.