
Accused of crushing two women with a car in Toliasar fair arrested
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर दो महिलाओं को कुचलने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर गैर इरादतन हत्या करने का मामला दर्ज था. पुलिस ने अन्य दो शख्स को भी धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस गहनता से अनुसंधान व पूछताछ कर रही है. बीते दिनों तोलियासर भैरव मेले के दौरान आरोपी ने 2 महिला श्रद्वालुओं को तेज रफतार गाडी से टक्कर मारते हुए कुचल दिया था, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई थी.
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी इन्द्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 17 सितम्बर को वाहन कार नम्बर आरजे 13 टीए 2206 के चालक के द्वारा काकड भैरव मंदिर के पास सडक आम पर गाड़ी को तेज रफतार से चलाकर के महिला श्रदालुओं के टक्कर मारी जिससे दो महिला की मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिस पर मुस्तगीस राधेश्याोम पुत्र रेवन्तराम सारस्वत निवासी बिग्गा बास ने थाना हाजा पर रिपोर्ट पेश की जिस पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 281,125(A),106(1) बीएनएस 2023 में प्रकरण दर्ज करवाया.
इसके बाद वृताधिकारी निकेत पारीक के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित किया जाकर के वाहन चालक को ट्रेस आउट किया और जिसमें पूछताछ के दौरान टीम द्वारा आज आरोपी रामप्रसाद पुत्र सोहनराम जाति ब्राह्मण उम्र 26 साल निवासी समन्दसर पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर को डिटेन किया गया और धारा 105 बीएनएसएस में गिरफतार किया गया. आरोपी के साथ गाडी में सवार अजय पुत्र रामलाल जाति जाट उम्र 19 साल निवासी राजासर करणीसर पुलिस थाना कालू व रामचन्द्र पुत्र हजारीराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी तख्तपुरा पुलिस थाना छतरगढ जिला बीकानेर को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएस में गिरफतार किया गया है. गाडी में सवार एक अन्य नाबालिग युवक से भी पूछताछ की जाकर के परिजनों के हमरा मुखलसी दी गई. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.