
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. लखासर निवासी एक विवाहिता ने अपने पति सहित चार जनों पर कम दहेज के लिए मारपीट करने, खाना नहीं देने, धक्के देकर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लखासर निवासी दुर्गा देवी पुत्री रामूराम नायक ने धीरदेसर चोटियान निवासी अपने पति संपतराम पुत्र कानाराम नायक, जेठ कोजुराम व उसकी पत्नी राकुड़ी, जेठ बुधाराम पुत्र भूराराम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दी है.

थाने में दी शिकायत में पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसके विवाह में उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया. विवाह के बाद जब वह ससुराल जाने लगी तो आरोपियों ने उसे एक लाख रूपए नगदी व एक गाय, सोने चांदी के गहने और लेकर आने के लिए प्रताड़ित करने लगे. ससुराल में जानवरों की तरह घर के काम करवाते और समय पर भोजन भी नहीं देते. जिससे पीड़िता बीमार रहने लगी. उसका बीकानेर के अस्पताल में ईलाज चल रहा है. आरोपी उसके ईलाज का खर्च भी नहीं उठाते. 2 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 8 बजे आरोपियों ने एकराय होकर उसे कम दहेज की बात को लेकर मारपीट की व पहने हुए गहने उतरवाकर घर से धक्के मार कर निकाल दिया. रिश्तेदारों ने आरोपियों से समझाईश के अनेक प्रयास किए परंतु वे दहेज की मांग पर अड़े रहें और जलाकर मार देने की धमकी दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच एसआई मोहनलाल कर रहे हैं.
