
Accused Sawai Singh Rajpurohit arrested with country made pistol
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के लिव इन रिलेशन महिला पार्टनर एक दलित युवती से दरिंदगी के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक सवाई सिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को आरोपी के पास से एक अवैध देशी कट्टा भी मिला है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.
बता दें कि जयनारायण व्यास थाना क्षेत्र की रहने वाली एक दलित युवती कल पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंची थी और चिकित्सकों को आपबीती बताते हुए अपने लिव इन रिलेशन पार्टनर सवाई सिंह राजपुरोहित पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया था. युवती बुरी तरह से घायल थी. युवती ने बताया कि लिव इन पार्टनर सवाई सिंह राजपुरोहित से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और उसने तैश में आकर लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया. जिसमें प्राइवेट पार्ट पर लोहे की रॉड से चोटें आई हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार और खुद एसपी तेजस्विनी गौतम पीबीएम अस्पताल पहुंची. वहीं रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने भी मामले की पूरी रिपोर्ट ली. महिला के पर्चा बयान के बाद उसके पार्टनर सवाई सिंह राजपुरोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और महिला का स्त्री रोग विशेषज्ञ से मेडिकल कराया गया. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने देशी कट्टे के साथ अब गिरफ्तार किया है.