
बीकानेर एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत ने उपकारागृह नोखा एवं नगरपालिका नोखा का निरीक्षण किया. उपकारागृह नोखा के निरीक्षण के दौरान कुमावत ने जेल में बंदियों से उनको दी जाने वाली भोजन सामग्री एवं पेयजल तथा विधिक सहायता के संबंध में चर्चा की. एडीएम प्रशासन ने उपकारागृह नोखा के उपाधीक्षक को निर्देशित किया कि जेल में बंद कैदियों के खान-पान एवं पानी इत्यादि व उन्हें देय विधिक सहायता में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए.

