बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के सूडसर में अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम उप तहसील सम्मेलन आयोजित हुआ. सूडसर में अंबेडकर भवन में आयोजित हुई अखिल भारतीय किसान सभा में किसान नेता गिरधारी लाल महिया ने शिरकत की. इस दौरान कॉमरेड महिया ने संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय किसान बहुत बड़ा संगठन है, जो किसान मजदूर की एक आवाज है. महिया ने किसान सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम इस संगठन से किसानों और मजदूरों के संघर्षों को तेज करेंगे. इस अवसर पर उपतहसील अध्यक्ष सीताराम गोदारा, सचिव सुखराम महिया, उपाध्यक्ष महावीर सिंह, नारसीसर, किशनलाल बिश्नोई, लालाराम सारण, सह सचिव पूनमचंद भादू, भवानी सिंह भाटी, श्रवण जाखड़, वही कोषाध्यक्ष पद पर मनीष नायक गोपाल भादू, मीडिया प्रभारी मुखराम नायक, मामराज महिया किसान सभा कमेटी के पदाधिकारी बने. इस उप तहसील सम्मेलन में SFI के नेता मुकेश ज्याणी ने भी विचार रखें. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान-मजदूर और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे.
