
बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर हुई फुल स्केल इमरजेंसी मॉकड्रिल, किसी भी आपातकालीन स्थिति में उपलब्ध संसाधनों की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से आयोजित की गई मॉकड्रिल, सभी संबंधित एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना भी रहा मकसद, सिविल हवाई अड्डा निदेशक राजेंद्र सिंह बघेल की अगुवाई में हुई मॉकड्रिल, फुल स्केल इमरजेंसी मॉकड्रिल में भारतीय विमानपतन प्राधिकरण (AAI), भारतीय वायुसेना (IAF) की फायर फाइटिंग CFT गाड़ियां, एम्बुलेंस, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, राज्य स्वास्थ्य विभाग, राज्य अग्निशमन सेवा, एयरलाइंस प्रतिनिधि, अस्पताल स्टाफ एवं अन्य संबंधित एजेंसियां रही मौजूद, क्विक रेसपोंस के तहत सभी ने निभाई सक्रिय भागीदारी, निदेशक राजेंद्र सिंह बघेल ने कहा – हवाई अड्डे की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को और अधिक मजबूत बनाने में सहायक होती है ऐसी मॉकड्रिल, बघेल ने सभी एजेंसियों और कर्मचारियों का जताया आभार.






