आखा बीज पर बीकानेर शहर की स्थापना के चलते आखातीज का यहां है खास महत्व, परंपराओं और सादगी के शहर बीकानेर में मीठे खीचड़े के साथ लिया जा रहा पतंगबाजी का लुत्फ, युवा-महिलाओं में पतंगबाजी को लेकर खास क्रेज, वो काटा…गयो-गयो की हूटिंग के साथ रंग-बिरंगी पतंगों से अटे आसमान का नजारा, भीषण गर्मी के बावजूद भी छतों पर नज़र आ रहे लोग, संगीत की धुनों के साथ पतंगबाज़ी का ले रहे आनंद, मकरसंक्रांति पर जयपुर और आखातीज पर बीकानेर में होती है पतंगबाजी की परम्परा