
आस्था, विश्वास और अदम्य साहस की प्रतीक अमरनाथ यात्रा से लौटे बीकानेर के श्रद्धालुओं का शनिवार को वार्ड संख्या 77 में अत्यंत हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव के साथ भव्य स्वागत और सम्मान किया गया. इस अवसर पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल जादुसंगत के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों, युवाओं ने यात्रियों का तिलक कर, दुपट्टा ओढ़ाकर और पुष्पवर्षा कर आत्मीय अभिनंदन किया. राहुल जादुसंगत ने कहा कि “अमरनाथ यात्रा केवल एक तीर्थ यात्रा नहीं, बल्कि यह आस्था, आत्मबल और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है.” बीकानेर से रवाना हुए 11 सदस्यीय श्रद्धालु दल में महिलाएं, पुरुष और युवा शामिल थे, जिन्होंने कठिन हिमालयी मार्गों को पार कर बाबा बर्फानी के पावन दर्शन किए और हर-हर महादेव के गगनभेदी नारों से सम्पूर्ण अमरनाथ घाटी को गुंजायमान कर दिया.
श्रद्धालुओं ने बताया कि जैसे ही उन्होंने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किए, एक अनोखी आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ और भावनाएं उमड़ पड़ीं. वहां की ठंडी हवाओं में आस्था की गर्मी, कठिन रास्तों में सेवा की सहजता और हर कदम पर सहयोग की भावना देखने को मिली. समारोह के दौरान पूरे क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों, शंखध्वनि, और हर-हर महादेव के नारों से उत्सव का माहौल बन गया. श्रद्धालुओं ने यात्रा के अनुभव साझा किए, वहीं क्षेत्रवासियों ने पूरे दल का अभिनंदन कर गर्व की अनुभूति की. कार्यक्रम के समापन पर राहुल जादुसंगत ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “ऐसी यात्राएं समाज में आध्यात्मिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक समरसता और सकारात्मकता का संचार करती हैं. यह हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.”
इन यात्रियों ने अमरनाथ बाबा बर्फानी की यात्रा की अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियन गंगाधर जादुसंगत, आशा देवी, प्रवीण सियोता, लखन, शुभम, अरविंद जादुसंगत, गणेश ढिकिया, संदीप, ओमप्रकाश चांवरिया, इस दौरान वार्ड नंबर 77 के प्रमुख प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे. इस दौरान वाल्मीकि यूथ क्लब के प्रदेश संगठन महासचिव सूनिल चांवरिया, संस्थापक अधिकारी रिटायर्ड चतुर्भुज जादुसंगत, तुलसीराम चांवरिया, दुलीचंद, केसरीचंद, नारायण, रामचंद्र धवन प्रकाश, बबन जादुसंगत, साहिल, यश आदि प्रमुखता से मौजूद रहे और सभी ने मौजूद यात्रियों का फूल बरसा कर स्वागत व अभिनंदन किया.
