
सीजफायर के बाद भारत-पाक सीमा पर श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में आज संदिग्ध ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई. गुरुवार सुबह सीमावर्ती गांव 12 ए में हवाई जहाज के आकार की बनी हुई ड्रोननुमा वस्तु मिली है. जिसमें कैमरे भी लगे हुए है. वन विभाग की भूमि पर सुबह लगभग साढ़े 8 बजे ग्रामीणों को यह ड्रोननुमा वस्तु दिखाई दी. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद ग्राम पंचायत सरपंच व अनूपगढ़ पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने स्थिति का जायजा लिया. साथ ही सीमा सुरक्षा बल की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया और सभी को दूर रहने के निर्देश दिए गए. मौके पर एडिशन एसपी सुरेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक, सेना, सीआईडी, आईबी व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी सहित विभिन्न एजेंसियां मौके पर जांच पड़ताल के लिए जुटी है. यह ड्रोननुमा वस्तु लगभग 5 से 7 फीट लंबी है और इसमें लगा कैमरा टूटकर अलग गिरा हुआ मिला है. प्रथम दृष्टया यह कोई निगरानी या सर्विलांस ड्रोन प्रतीत होता है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी.
