
Angry people pushed MLA Jethanand Vyas in Bikaner, slogans of Murdabad raised in protest
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के गोपेश्वर महादेव मंदिर में पेयजल टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन करने पहुंचे विधायक जेठानंद व्यास को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. जैसे ही विधायक पहुंचे तो पहले से एकत्रित स्थानीय लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. नाराज विधायक आते ही लोगों से उलझ गए. इस दौरान विधायक व गोपेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी सहित लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया. तभी माहौल गरमा गया लेकिन पुलिस और अन्य लोगों ने समझाइस कर मामला शांत करवाया. गुस्साए लोगों ने जेठानंद मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद मामला शांत हुआ तो विधायक जेठानंद व्यास ने विधिवत् भूमिपूजन किया. इस दौरान महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित भी मौजूद रहीं.
