
Animal keepers will now be able to get the facility of veterinarians sitting at home
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मोबाइल वेटरिनरी यूनिट 1962 के कॉल सेंटर का जयपुर में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने लोकार्पण किया. बीकानेर में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम ब्लॉक वेटरिनरी हेल्थ ऑफ़िस जस्सूसर गेट आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित रहीं.
मुख्य अतिथि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि इस योजना के संचालन से पशुपालकों को घर बैठे ही पशु चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगी. उन्होंने कहा की इससे पशुधन की जीवन की रक्षा हो सकेगी. उन्होंने इस योजना का प्रचार-प्रसार करने की बात कही और आमजन से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का आह्वान किया. महापौर राजपुरोहित ने प्रधानमंत्री एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री का इस योजना के संचालन के लिए अपना आभार व्यक्त किया.
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिला स्तर पर मोबाइल वेटरनरी यूनिट 1962 इस वर्ष 24 फरवरी से संचालित है। इसके तहत सितंबर तक 8 हजार शिविरों के माध्यम से जिले के 25 हजार 352 पशुपालकों को लाभ दिया जा चुका है. इसके माध्यम से 1 लाख 36 हजार 184 बीमार पशुओं का इलाज किया गया है. कॉल सेंटर के माध्यम से पशुपालक 1962 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपने बीमार पशु की चिकित्सा के लिए संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही चिकित्सा के लिए मोबाइल वेटरनरी यूनिट (एमवीयू) पशुपालक के घर तक पहुंच जाएगी. कार्यक्रम का संचालन डॉ ओम प्रकाश परिहार ने किया. जिला नोडल अधिकारी डॉ शशिकांत शर्मा ने योजना की जानकारी दी.