
चार लाइन न्यूज़ डेस्क (तीर्थराज बरसलपुर) – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कल बीकानेर दौरे पर रहेंगे. जहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन सहित देशभर के 103 रेलवे स्टेशन का यहीं से उद्घाटन करने जा रहे हैं. साथ ही कई रेल परियोजनाओं को भी हरी झंडी देने वाले हैं. बीते कई दिनों से पीएम के बीकानेर दौरे की सुगबुगाहट के बीच अनूपगढ़ वासियों को उम्मीद जगी कि उनकी लंबे समय से चल रही अनूपगढ़-बीकानेर रेल लाइन की मांग अब पटरी पर आने वाले है लेकिन अभी तक अनूपगढ़-बीकानेर रेल लाइन के लिए इंतजार करना होगा. पीएम के दौरे के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के बाद अनूपगढ़ क्षेत्र के लोगों में निराशा बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले करीब 15 सालों से हम मांग कर रहे हैं कि अनूपगढ़ को रेल लाइन द्वारा बीकानेर से जोड़ा जाए लेकिन अब तक काम धरातल पर नहीं हुआ मात्र सर्वे की ही बात कही जाती रही है.

बता दें सीमावर्ती क्षेत्र के आधा दर्जन कस्बों एवं मंडियों के लिए लाइफ लाइन माने जाने वाली अनूपगढ़-बीकानेर रेल लाइन बिछाने का सर्वे कार्य पूरा हो गया है. अनूपगढ से बीकानेर तथा रावला खाजूवाला रेल लाइन बिछाने की प्रारंभिक औपचारिकता पूरी होने पर रेल सुविधा की कुछ आस बंधी थी. कोलकाता की एक निजी कम्पनी की ओर से किए गए सर्वे कार्य का रेलवे के मंडल अधिकारी की ओर से प्रस्तावित रेल लाइन सर्वे रिपोर्ट विभाग के जोन कार्यालय जयपुर से अनुशंसा सहित नई दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड को सौंपी गई.


सर्वे करने वाली निजी कम्पनी ने गुगल मेप से पहले तीन डमी सर्वे के लिए नक्शा दिया. इसमें तीन रूट बनाए गए. रूट एक में 202.30 किमी रेल लाइन, रूट नम्बर दो में 212.99 किमी तथा रूट तीन में 237.98 किमी रेल लाइन बिछाने की बात कही गई. तीनों रूटों में से किसी एक रूट का सर्वे कराने के लिए कम्पनी ने रेलवे विभाग से स्वीकृति मांगी थी लेकिन रेलवे विभाग ने तीनों ही प्रस्तावों को खारिज कर दिया. तीनों रूट की रेल लाइन की अधिक लम्बाई होने तथा रेल लाइन से जोड़ने वाले सभी स्थान भी रेल सुविधा से जुड़ नहीं पाने के कारण खारिज कर दी गई.


पहले के सर्वे में 154..400 किमी वाली सर्वे रिपोर्ट की लाइन को पूरी तरह बदलाव कर ताजा सर्वे में अनूपगढ़ से बीकानेर वाया छतरगढ़ सीधी तथा खाजूवाला रावला सहित मंडियों को रेल सुविधा से जोड़ने के तहत कुल 188.2 किमी रेल लाइन बिछाने पर विचार करने की बात सामने आ रही है. अनूपगढ़ से बीकानेर वाया छतरगढ़ तक लगभग 130 किमी लम्बाई वाली सतासर, मोतीगढ़,लाखूसर होते हुए बीकानेर के पास कानासर गांव तक रेल लाइन बिछाने का सर्वे भी हुआ है. इस रेल लाइन सर्वे के मुताबिक महाजन फील्ड रेंज की दूरी महज चंद किलोमीटर रहने के कारण सामरिक दृष्टि से महत्व रखती है जबकि खाजूवाला रावला को रेल लाइन से जोड़ने के लिए रोजड़ी के पास टी-प्वाइंट देने का प्रावधान भी किया जाना प्रस्तावित है. रोजड़ी से खाजूवाला वाया रावला होकर रेल लाइन की लंबाई 55 से 60 किमी के बीच में रहेगी. बीकानेर से खाजूवाला वाया रावला अथवा सूरतगढ, बठिंडा, अनूपगढ से आने वाली ट्रेन रोजड़ी टी-पोइंट होकर खाजूवाला-रावला पहुंचा जा सकेगा. पिछले कई वर्षों से आमजन की वर्षों पुरानी मांग अनूपगढ़ से बीकानेर वाया छतरगढ़ रेल लाइन क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी. अनूपगढ़ से बीकानेर वाया छतरगढ़ रेल लाइन बिछने पर तीन विधानसभा क्षेत्रों में लाभ मिलेगा.





