
Approval received for Assistant Engineer office in Pugal subdivision
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – खाजूवाला विधानसभा के उपखंड पूगल मे सहायक अभियंता कार्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति जोधपुर विधुत वितरण निगम की सेक्रेटरी(एडमिन) ने आज आदेश जारी किये हैं. राजस्थान सरकार की बजट घोषणाओ में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट में इसकी घोषणा की थी. पूगल में सहायक अभियंता कार्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर उपखंड पूगल के लोगों ने विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है.
भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल सवाई सिंह तंवर काशीराम जाखड़ सरपच सिद्धार्थ सिंह भाटी सरपंच इस्माइल खान बच्चन सिंह राठौड़ सरपंच हाकम खा सरपंच गुलशेर पुर्व सरपंच ब्रजमोहन सिंह पुर्व सरपंच प्रभुसिह राठौड़ भीमसिह पुगल डुगर राम सेन प्रताप सिंह डेली पुर्व सरपंच कमलसिंह शिवनगर प्रकाश ज्याणी राणीसर मनीराम ज्याणी नरेन्द्र सारण विशाल सिंह भानीपुरा सहित प्रमुख लोग ने विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का का आभार जताया.