चंडीगढ़ प्रवास पर रहे केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा कार्यालय में अधिवक्ताओं व स्थानीय प्रबुद्धजनों के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों पर किया संवाद, मीडिया से बातचीत में कहा – एक देश एक चुनाव है देश के हित में, इससे देश में गवर्नेंस बेहतर होगी, जिसका विधेयक संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया, जनता को जागरूक करने के लिए भाजपा चला रही अभियान, केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध.