
बीकानेर में भारत रत्न, संविधान निर्माता व सिम्बल ऑफ नॉलेजबाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम कार्य के रूप में बीकानेर अंबेडकर सर्किल के सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख की स्वीकृति की है. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निजी सहायक तेजाराम मेघवाल ने अम्बेडकर सर्किल पर अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में सार्वजनिक घोषणा कर बताया बीकानेर में अम्बेडकर सर्किल सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख ओर डॉ बीआर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी में सोलर पैनल के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति की है.

इस अवसर पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, जिला मंत्री मनीष सोनी, भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल, कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी, डॉ सुशील मोयल, अशोक जनागल, योगेश पंवार, राजकुमार पन्नू, संजय जनागल, राजकुमार हटीला, रवि इनखिया, टीकूराम जयपाल, साजन जावा, जगदीश तिवाड़ी, लक्ष्मण मंडाल उपस्थित रहे.