
बीकानेर में कल सिटी कोतवाली गैस सिलेंडर फटने की घटना पर आज केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर घायलों को उचित इलाज उपलब्ध करवाने की बात कही. अर्जुनराम मेघवाल ने कहा गैस सलेंडर से हुई जनहानि हृदयविदारक है मृतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है जिला प्रशासन से दुर्घटना के बाद से ही लगातार संपर्क में हूं राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली है घायलों को उचित इलाज एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात हुई है इस हृदयविदारक घटना में जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा इस हादसे में सभी दिवंगतों को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. बीकानेर शहर भाजपा जिला मंत्री, मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने जानकारी दी.
