
बीकानेर के देशनोक ओवरब्रिज हादसे में जान गंवाने वाले सैन समाज के 6 लोगों को न्याय दिलवाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार को पत्र लिखा है. गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर कहा है कि पीड़ित परिवारों को न्याय एवं राहत दिलाने के लिए कहा है.

गहलोत ने लिखा है कि देशनोक पुल हादसा संघर्ष समिति, बीकानेर की ओर से पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी, महेन्द्र गहलोत, रामनिवास कूकणा का संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र आपके पास प्रेषित है. इसमें उन्होंने गत 19 मार्च को देशनोक में ओवरब्रिज हादसे में सैन समाज के छः परिवारों के छः मुखियाओं की दर्दनाक मौत के पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु अनुरोध किया है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि राजकीय सहायता दिलाने के आश्वासन के उपरान्त पोस्टमार्टम / दाहसंस्कार किया गया, लेकिन 26 दिन होने के उपरान्त अभी तक पीड़ित परिवारों को कोई सहायता राशि नहीं मिली है. पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कृपया इस संबंध में यथाशीघ्र समुचित कार्यवाही करवाने का श्रम करावें जिससे पीडित परिवारों को न्याय एवं राहत मिल सके.