
Assembly MLA Jethanand Vyas
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – 16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान बीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानंद व्यास ने रीको में फैली अव्यवस्थाओं का मुद्दा विधानसभा में उठाया. विधायक व्यास ने कहा कि रीको सिर्फ जमीन बेचने के लिए रह गई है औद्योगिक विकास से उनका कोई लेना देना नहीं है. उद्योगपति जो यहां इंडस्ट्री लगाना चाहते हैं वे यहां का गंदा माहौल देखकर मुंह फेर रहे हैं. रीको उन्हें अच्छा माहौल नहीं दे पा रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं होने के चलते करणी रीको व बीछवाल रीको में गंदे पानी का तालाब बन गया है जो आसपास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. गंदे पानी के तालाब में मच्छर पनप रहे हैं जो लोगों को बीमारियां बांट रहे हैं.