
बीकानेर जिले में कोलायत क्षेत्र के हदां गांव में जमीन विवाद का मामला, रूपाराम के परिवार से मारपीट, मामा व उनके बेटों सहित 15-20 लोगों पर जान से मारने की नियत से गाड़ी को टक्कर मारकर मारपीट का आरोप, रूपाराम व दो बेटों को बुरी तरह पीटा, पीबीएम में है भर्ती, पीड़ित रूपाराम ने हाथों-पैरों पर प्लास्टर के साथ कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, न्याय की लगाई गुहार, पुलिस पर सूचना के बाद भी नहीं पहुंचने सहित लगाए कई संगीन आरोप.
