कांग्रेस नेता श्यामसिंह भाटी (बरसलपुर) ने बीकानेर प्रशासन और राजस्थान सरकार को चेताया, कहा – जल्द फसल की तुलाई शुरू कर किसानों को राहत दे सरकार, नहीं तो करना होगा किसानों के भारी विरोध का सामना, पहले फर्जी गिरदावरी के जरिए टोकन में हुआ भ्रष्टाचार, कई किसान रहे वंचित, अब फिर धक्के खाने को मजबूर किसान, फसल बेचने के लिए होना पड़ रहा परेशान, गोकुल में मूंगफली खरीद केन्द्र पर तुलाई का कार्य 1 दिसंबर को शुरू होना था प्रस्तावित, लेकिन आज एक सप्ताह होने का आया, किसान कर रहा इंतजार, भाटी ने कहा – आखिर किसान को परेशान कर क्या चाह रही सरकार, बीकानेर देहात कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष हैं श्याम सिंह भाटी बरसलपुर, बता दें कि हाल ही राजस्थान सरकार के आदेश के बाद बज्जू के गोकुल में समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए उप केन्द्र किया है स्वीकृत. (तीर्थराज बरसलपुर)
#बीकानेर#bikaner#BikanerCongress#bikanernews#गोकुल#बज्जूश्याम सिंह भाटी बरसलपुरBishnaram SiyagMadan Gopal MeghwalGovind Ram MeghwalBhajanlal SharmaGovernment of RajasthanDistrict Collector – BikanerGautam DakArjun Ram MeghwalAnshuman Singh Bhati
