
बीकानेर पुलिस की ओर से एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच बज्जू थाना पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अफीम की खेती कर उगाये गए 5650 अफीम के पौधों को जब्त किया गया है. शातिर किसान ने अपने खेत में गेहूं और सरसों की फसल के बीच अफीम की अवैध खेती कर रखी थी. लेकिन पुलिस को मुखबीर से जरिए सूचना मिली तो दबिश देकर कार्रवाई की गई.

बज्जू थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि मुखबीर के जरिए एक किसान द्वारा अवैध अफीम की खेती करने की सूचना मिली तो पुलिस दल सहित मौके पर जाकर दबिश दी गई. जहां माणकासर गांव के पास चक 9 डीओबीबी में किसान हाकम खां पुत्र लाडू खां के खेत में गेहूं और सरसों की फसल के बीच अवैध अफीम की खेती की हुई पाई गई. पुलिस टीम ने पूरे खेत की तलाशी लेते हुए अफीम के लगाए गए पौधों के क्षेत्रफल की गणना की. जो पूर्व से पश्चिम 68 फीट व पश्चिम से उतर 26 फीट, उतर से दक्षिण पूर्व की तरफ 23 फीट में खेती कर रखी थी जिस पर डोडे भी लगे हुए थे. पुलिस ने सभी अवैध अफीम के पौधों को उखाड़कर गिनती की. जो 5650 पौधे वजन 135 किलो 620 ग्राम हुआ जिसे बरामद कर जब्ती की कार्रवाई की गई.
थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पाया कि खेत मालिक बिना किसी लाइसेंस के अवैध अफीम की खेती कर रहा था. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गहन अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस आरोपी किसान हाकम खां से मामले में गहन पूछताछ कर रही है. मामले की जांच रणजीतपुरा थानाधिकारी राकेश स्वामी को सौंपी गई है. पूरी कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार व डालूराम की विशेष भूमिका रही है.