
Bajju SDM made fake allotment of government school land
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले की बज्जू राजस्व तहसील के पटवार हल्का गोगड़ीयावाला में सरकारी स्कूल की जमीन का फर्जी आंवटन करने के मामले में एसीबी में शिकायत दी गई है. मामले में पटवारी की गलत रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने भूमाफिया लोगों से मिलीभगत कर सरकारी स्कूल की जमीन का नाजायज आवंटन कर दिया. यह फर्जी आंवटन नोखा तहसील के व्यक्ति को किया गया जिसने तुरंत ही इस कृषि भूमि की इंतकाल की पूरी प्रक्रिया कर आगे किसी अन्य व्यक्ति को रजिस्ट्री भी करवा दी.
मामला सामने आने के बाद अब घमूराम विश्नोई ने एसीबी बीकानेर में शिकायत दी है और इस गलत आवंटन को खारिज करवाने की मांग की है. शिकायत कर्ता ने बताया कि इससे पहले स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कई बार बज्जू एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिए लेकिन एसडीएम ने आवंटन ख़ारिज की कोई कारवाई नहीं की. शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि बज्जू उपखंड कार्यालय में पिछले कुछ सालों में बड़े स्तर पर वन विभाग, नहर नर्सरी, सरकारी विभागों की जमीन भूमाफिया लोगों को नाजायज आवंटन किया गया है. जिसकी सही ढंग से जांच की जावे तो पूगल व छतरगढ़ से भी ज्यादा जमीन का फर्जीवाड़ा बज्जू क्षेत्र में निकलकर के सामने आएगा.