
बीकानेर शहर में इन दिनों बारिश के बाद प्रशासन व नगर निगम की उदासीनता आमजन पर भारी, शहर में कई जगह बुरे हालात, बंगलानगर के वार्ड एक में सब्जी मंडी के पीछे भी स्थिति दयनीय, स्थानीय कांग्रेस नेता मुकेश जोशी की अगुवाई में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा – कई दिनों से सीवरेज ओवरफ्लो होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, पूरा इलाका मार रहा सड़ांध, ना घर में ना बाहर रह पा रहे लोग, कई बार नगर निगम सहित जिम्मेदारों को दी शिकायत, कोई सुनवाई नहीं, पानी की निकासी को लेकर स्थानीय लोग आपस में उलझ रहे, क्षेत्र में हो रहे हादसे, मजबूरन करना पड़ेगा आंदोलन. (तीर्थराज बरसलपुर)
