
भारी बारिश के बाद जलभराव के चलते बाढ़ से जूझ रहा पंजाब, कई जिलों के हजारों लोग प्रभावित, बीकानेर के बरसिंहसर गांव के युवाओं की अगुवाई में ग्रामीणों की सहारनीय पहल, पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी नकदी व खाद्य सामग्री, युवाओं का दल बरसिंहसर से करीब साढ़े तीन लाख रुपये व खाद्य सामग्री लेकर पहुंचा फाजिल्का के फिरोजपुर, स्कूलों व अन्य जगह रूके हुए गाँव के 109 बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री सौंप कर बांटा दुख, बरसिंहसर से भंवरलाल गोदारा अनाज व्यापारी, सुंदर लाल गोदारा एईएन, बरसिहंसर सरपंच प्रतिनिधि रामरतन गोदारा, जिला परिषद सदस्य शिव ओमप्रकाश गोदारा, श्रीराम कस्वां, जीतराम गोदारा जेआरसी, चोरुलाल गोदारा, रामनिवश गोदारा, श्रवण जाखड़ NLC सहित ग्रामीणों का रहा सहयोग.
