बीकानेर जिले के बरसिंहसर राजकीय अस्पताल का है मामला, जिला परिषद सदस्य शिव ओमप्रकाश गोदारा पहुंचे थे डेंगू की जांच करवाने, तभी अस्पताल में अव्यवस्थाएं मिली और कई कार्मिक भी मिले गैरहाजिर, शिव ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि जब इसकी शिकायत इंचार्ज डॉ. कनिक्षा धत्तरवाल से की तो किया गया दुर्व्यवहार, आप कौन होते हो पूछने वाले…जो करना है कर लो…जिसे कहना है कह दो…जैसे शब्दों के साथ दिखाई धौंस, कमरा बंद कर लगाई गई गैरहाजिर कार्मिकों की सीएल, पूरा मामला सीएमएचओ पुखराज साध को फोन कर बताया, शिव ओमप्रकाश गोदारा ने कहा – जब ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात ऐसे चिकित्सा स्टॉफ जिला परिषद सदस्य से कर रहे ऐसा व्यवहार तो आमजन से क्या ही करेंगे, विभाग इस संबध में जल्द करे कार्रवाई.
