
Bawri Samaj statue honor ceremony in Hanumangarh
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – हनुमानगढ़ जंक्शन की गुरु रविदास मंदिर धर्मशाला में रविवार को राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर बोर्ड परीक्षा में अव्वल रही प्रतिभाओं, राजकीय सेवा में चयनित समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने समाज में शिक्षा पर जोर दिया और समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने पर बल दिया.
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डॉ अंबेडकर के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ बलदेव सिंह रहे व विशिष्ट अतिथि दिल्ली से कस्टम अधिकारी अशोक चौहान, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पन्नालाल, जेईएन परमजीत कौर, श्रीगंगानगर महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सरोज पंवार और हनुमानगढ़ महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सिलोचना देवी आदि ने शिकरत की. समारोह की अध्यक्षता संस्था के जिलाध्यक्ष लालचंद धांधल ने की.