
कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस को एसपी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत मिली बड़ी कामयाबी, डकैती के मामले में 5 महीने से फरार चल रहे चार अभियुक्तों को भाबरू थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीते 14 अप्रैल को बागावास स्थित एक शराब की दुकान पर की थी डकैती की वारदात, इस दौरान मोटरसाइकिल पर आए 9 लड़कों ने आकर सेल्समैन विकास जाट पर किया था हमला, सिर फोड़ कर की थी दुकान में भी तोड़फोड़, गल्ले से लूट ले गए थे करीब डेढ़ लाख रुपये. मामले में 45 वर्षीय तेजपाल सिन्धू, 20 वर्षीय अशोक कुमार सिन्धू, 20 वर्षीय सचिन गुर्जर और 21 वर्षीय सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर दो नाबालिग को भी किया गया है डिटेन, वारदात के दौरान इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल जब्त, फरार आरोपियों की तलाश के साथ पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुटी.
