
पश्चिमी राजस्थान की लाइन लाइन कही जाने वाली इंदिरा गांधी नहर के सिंचाई क्षेत्र में बुरे हाल, पानी की कमी के चलते किसानों की फसलें हो रही खराब, बारिश ने भी फिलहाल किया किनारा, तो IGNP में जारी हुआ नया रेगुलेशन, पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी ने किया IGNP रेगुलेशन में बदलाव का विरोध, राजस्थान की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा – सरकार किसानों की जायज मांगों को कर रही अनदेखा, क्षेत्र के किसानों के साथ हो रहा घोर अन्याय, 3 समूह में से केवल 1 समूह में पानी चलाने का फैसला किसान विरोधी, किसानों को सिंचाई के लिए पानी की सख्त आवश्यकता, जब पोंग डैम का जलस्तर 1378 फीट पर, सरप्लस पानी पाकिस्तान की ओर छोड़ा जा रहा, यही पानी किसानों को क्यों नहीं दिया जा रहा, भाटी ने दी चेतावनी, समय रहते IGNP रेगुलेशन में संशोधन न होने पर होगा विरोध प्रदर्शन, किसानों की मांग के अनुसार 4 समूह में से 2 समूह में दिया जाए सिंचाई पानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बज्जू व श्रीकोलायत करेगी आंदोलन की अगुवाई, संभागीय आयुक्त कार्यालय बीकानेर पर 18 अगस्त को सुबह 11 बजे किया जाएगा विरोध प्रदर्शन.

