
Bharatpur Municipal Corporation made the death certificate of the mother whose newborn daughter had died.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर से नगर निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है. जहां नवजात बेटी की मौत के बाद उसकी मां का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार भरतपुर नगर निगम द्वारा नवजात बेटी की मौत पर मां का मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया. अब संशोधन के लिए पीड़ित ने निगम और कलेक्ट्रेट में संपर्क किया तो कहा गया कि संसोधन के लिए तो जयपुर जाना होगा. अब नगर निगम की लापरवाही का दंश पीड़ित भोग रहे है और सरकारी कार्यालयों के धक्के खाने को मजबूर हैं.