
Big action of ACB in Nagaur
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भ्रष्टाचार पर जोरी टॉलरेंस के तहत एसीबी लगातार एक्टिव है. आए दिन एसीबी द्वारा प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर भ्रष्ट कार्मिकों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में नागौर में एसीबी ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अजमेर डिस्कॉम के कुचेरा तकनीकी सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी नागौर टीम की कुचेरा में कार्यवाही करते हुए कुचेरा में तकनीक सहायक जयप्रकाश को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. कार्यवाही के दौरान सामने आया कि परिवादी रामगोपाल ने घर की दुकान में वैल्डिंग मशीन का कार्य करने हेतु थ्री फैस बिजली का कनेक्शन करवाने की फाईल कार्यालय में दे रखी थी. फाइल तैयार कर कनेक्शन करवाने की एवज में कुचेरा तकनीकी सहायक जयप्रकाश ने पद का दुरूपयोग कर अपने वैद्य पारिश्रमिक से ज्यादा रिश्वत की मांग की.
परिवादी की शिकायत के बाद एसीबी ने सत्यापन किया जिसमें शिकायत सही पाए जाने के बाद कार्यवाही शुरू की. जिसमें आरोपी जयप्रकाश ने परिवादी से 30,000/- रूपये रिश्वत राशि की मांग कर 20,000/- रूपये रिश्वत राशि लेना तय हुआ. इसके बाद शनिवार को एसीबी टीम ने रिश्वत राशि 20.000/- रूपये लेने पर कुचेरा तकनीकी सहायक जयप्रकाश रंगे हाथों रिश्वत राशि बरामद कर गिरफ्तार कर लिया. मामले में एसीबी पूछताछ व कार्यवाही कर रही है.