
बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में बजरी में दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना कोलायत के आरआर मिनरल्स सिलिका सेंड प्लांट की है. ये युवक इस खान में निगरानी का काम कर रहा था और रात से गायब था. सुबह करीब चार बजे उसका शव बजरी में दबा हुआ मिला. पुलिस ने मर्ग दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाया है. कोलायत के एक प्राइवेट सिलिका सेंड प्लांट में बजरी की होद की निगरानी का काम रविंद्र मरदनिया के पास था.
मृतक रविंद्र बिहार के चम्पारण का रहने वाला था. 45 साल का रविंद्र यहां पर मजदूरी का काम करता था. उसके पास बजरी की होद के पास निगरानी का जिम्मा था. रात में वो होद की निगरानी करते हुए अंदर गिर गया. सुबह करीब चार बजे उसका शव बजरी में दबा हुआ मिला. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. उसे कोलायत के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बाद में शव को मोर्चरी में शिफ्ट किया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.प्रथम दृष्ट्या दुर्घटनावश गिरना माना जा रहा है. उसके परिवार की सदस्य जिंदादेवी ने पुलिस को मर्ग दर्ज कराई है, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है.