
बीकानेर में एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें शहर के पट्टी पेड़ा क्षेत्र में पुलिस ने पहुंचकर एक महिला के दाह संस्कार को रूकवाया है. बीकानेर पुलिस को बिहार से एक फोन आया जिसमें उक्त महिला की हत्या होने की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से अंतिम संस्कार रूकवाने की गुहार लगाई गई. इस पर कोटगेट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का दाह संस्कार बीच में ही रुकवा दिया. कोटगेट पुलिस श्मसान घाट से महिला के शव को लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंची. इसके बाद पीबीएम पहुंची जेएनवीसी थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए दाह संस्कार रूकवाया है. पुलिस का कहना है कि अब पोस्टमार्टम के बाद ही मृतका का दाह संस्कार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. मृतका के संबध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.


