
बीकानेर में तेज अंधड़ के साथ आई बारिश के बाद बिजली हुई गुल, हांलाकि बारिश बूंदाबूंदी तक ही रही सीमित तो सोशल मीडिया पर लोगों की आई प्रतिक्रिया, जिम्मेदारों पर लोगों ने कहा – अब निजी हाथों में दी बिजली व्यवस्था तो भी यही हाल, थोड़ी सी आंधी आते ही काट दी जाती है बिजली, लोगों को होना पड़ता है परेशान, लगातार 4-4 घंटे मैंन्टेनेंस के नाम पर की जा रही कटौती तो बिजली सप्लाई कंपनी क्यों नहीं दे पा रही निर्बाध बिजली, शहर में लोड लगातार बढ़ते जा रहे लेकिन ट्रांसफॉर्मर वही के वही, खुद बिजली कंपनी के शिकायती हेल्पलाइन नंबर को लेकर लेकर भी की शिकायत, कहा – बिजली कटते ही बंद मिलता है हेल्पलाइन नंबर, किसी बड़े अधिकारी के भी नंबर किये जाने चाहिए पब्लिस, जिला प्रशासन और बिजली विभाग की चुप्पी का क्या है कारण, क्या बीकानेरवासियों को ऐसे ही होना पड़ेगा हर बार परेशान.
