बीकानेर जिले में निर्वाचन विभाग द्वारा SIR के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहयोगिनों की ड्यूटी लगाने का विरोध, कलेक्ट्रेट पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहयोगिनों ने भारतीय मजदूर संघ के बीकानेर जिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैनर तले किया विरोध प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा – इधर, SIR के लिए ड्यूटी के कारण बंद पड़ी है विभागीय गतिविधियां तो दूसरी ओर बिना अतिरिक्त मानदेय के इन कार्मिकों से करवाया जा रहा काम, जबकि सरकार के कर्मचारियों को वेतन के बावजूद भी दिया जा रहा अतिरिक्त मानदेय, या तो SIR के लिए लगाई गई ड्यूटी हटाई जाए या इसके लिए दिया जाए अतिरिक्त मानदेय, वहीं विभागीय कार्यों के अलावा दूसरी जगह ड्यूटी लगाने को लेकर राजस्थान सरकार के 2019 और 2022 में जारी आदेशों का भी दिया हवाला, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर व्यास ने रखी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहयोगिनों की बात.
