
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओऱ से आतंकवाद पर जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया. जिसके बाद भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव की स्थिति बनी. इस दौरान सीमावर्ती जिलों में सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियों की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया था और सायरन के जरिए लोगों को सचेत करने व ब्लैक आउट जैसी कार्रवाई भी की गई. भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कल शाम आपदा व युद्ध की स्थिति के दौरान की तैयारियां जांचने के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है.

गृह विभाग की ओर से कल पाकिस्तान से सटे राज्यों राजस्थान, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर व गुजरात में एक बार फिर मॉक ड्रिल के निर्देश जारी किये गये हैं. इस दौरान सायरन बजेंगे और पिछली बार जैसे मॉक ड्रिल हुई वैसे ही मॉक ड्रिल होगी. इस दौरान लोगों को सजग और सतर्क रहने की अपील की गई है. बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बीकानेरवासियों से अपील की है कि मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं बल्कि आपात स्थिति में कैसे सुरक्षित रहें यह समझें और प्रशासन का सहयोग करें.

