
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा अनुसार बीकानेर जिले में हर नागरिक को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से विभाग लगातार काम कर रहा है. सीएमएचओ पुखराज साध द्वारा लगातार जिलेभर में अस्पतालों की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी क्रम में सीएमएचओ साध शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ के उपजिला अस्पताल पहुंचे व अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने फिजिशियन खेताराम की नियुक्ति के आदेश कर दिए जाने की जानकारी दी.
इस दौरान सीएमएचओ साध ने अस्पताल में आ रही शिकायतों के बारे में सुनवाई करते हुए संबंधित डॉक्टरों को सुधार करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने सभी डॉक्टरों को समय पर आने व ड्यूटी टाइम में संवेदनशील होकर मरीजों का ईलाज करने के लिए कहा. उन्होंने ने लेबर रूम, परिवार कल्याण कैंप का निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया. साध ने अस्पताल में शीघ्र सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभकरने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए. उपजिला प्रभारी डॉ एसके बिहाणी ने उन्हें सोनोग्राफी मशीन का रजिस्ट्रेशन नहीं होने की जानकारी दी और बताया कि इसके लिए प्रयास जारी है. इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ राजीव सोनी, खाजूवाला ब्लॉक सीएमएचओ मुकेश मीणा मौजूद रहे. इस दौरान यहां मरीजों की संख्या को देखते हुए नए भवन व स्त्री रोग विशेषज्ञ की आवश्यकता पर चर्चा की गई.
