बीकानेर जिलेभर में इन दिनों बिजली व्यवस्था डगमगाई हुई, कहीं कम वोल्टेज सप्लाई तो कहीं अघोषित बिजली कटौती से जूझ रहा किसान, बीकानेर कांग्रेस के नेताओं ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि से मुलाकात कर बताई समस्या, जल्द समाधान की रखी मांग, इस दौरान नोखा विधायक सुशीला डूडी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत,प्रह्लाद सिंह मार्शल, राहुल जादूसंगत, नीतिन वत्स, लूणकरणसर से डॉ. राजेन्द्र मूंड, श्रीडूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा सहित कई कांग्रेस नेता रहे साथ, भंवरसिंह भाटी ने चेताया, समय रहते किसानों की राख होती फसलें बचाई जाएं.
