
दो दिवसीय 30 व 31 जुलाई को बीकानेर दौरे पर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में हुई तैयारी बैठक, बीकानेर शहर में पूर्व सीएम गहलोत के कार्यक्रम पर हुई चर्चा, यशपाल गहलोत ने कहा – पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बीकानेरवासियों में भी गजब का उत्साह, सफल आयोजन के लिए जोश में है कार्यकर्ता, तैयारी बैठक में शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीसीसी महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, गजेंद्र सिंह सांखला, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष मकसूद अहमद, संगठन महासचिव नितिन वत्सस, महासचिव राहुल जादुसंगत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार, प्रवक्ता विकास तंवर, पूर्व उपमहापौर हरुण राठौड़, आनंद सिंह सोडा सुमित कोचर, महिला अध्यक्ष शशि कला राठौड़, भवानी सिंह राजपुरोहित, मनोज किराडू , यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, देवेंद्र बिस्सा सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद.
