
बीकानेर में बारिश के बाद पूरे शहर के बुरे हाल, सड़कों में हुए गड्ढे, नालियां जाम, सीवरेज ओवरफ्लो, जगह-जगह कचरे के ढेर सड़ांध मार रहे, पूरा शहर बदबू से भरा, बीकानेर शहर व देहात कांग्रेस की ओर से जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग व यशपाल गहलोत की अगुवाई में नगर निगम को दी गई श्रद्धाजंलि, म्यूजियम सर्किल व शहीद चंद्र चौधरी सर्किल के बीच किया अनूठा प्रदर्शन, नगर निगम के पोस्टर पर माल्यार्पण कर कीचड़ में डूबोया, नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन, इस दौरान पीसीसी महासचिव जियाउर रहमान आरिफ, संगठन महासचिव प्रह्लाद सिंह मार्शल, नितिन वत्सस, शहर महासचिव राहुल जादुसंगत, आनंद जोशी, पूनम चंद भाभू, मनोज किराडू, प्रह्लाद सोनी, पूर्व पार्षद अब्दुल सत्तार सहित कांग्रेसजन रहे मौजूद.