
बीकानेर शहर में अव्यवस्थाओं व जनसमस्याओं को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में सांकेतिक धरना, ज़िला कलेक्ट्रेट के आगे धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने कहा – बीकानेर शहर के हैं बुरे हाल, बदहाली का आलम ये कि हर गली-मोहल्ले में गंदगी व कीचड़, सड़कें भी टूटी हुई, रोज हो रहे हादसे, नींद में सो रहे जिम्मेदार, जल्द अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दें बीकानेर वासियों को राहत, धरने में PCC महासचिव जिया-उर-रहमान आरिफ, पूर्व UIT अध्यक्ष मकसूद अमहद, शहर महिला अध्यक्ष शशि कला राठौड़, संगठन महासचिव नितिन, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भंवर कुकणा, कांग्रेस नेता सुमित कोचर, आनंद सिंह सोडा, राहुल जादुसंगत, मनोज चौधरी, मजीद खोखर, तोलाराम सियाग सहित कई नेता व कार्यकर्ता रहे मौजूद.