
Bikaner Congress's memorandum to ADM
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में कांग्रेस की ओर से राजस्थान सरकार के नाम एडीएम का आज ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सरकार द्वारा बिजली बिलों में स्थाई शुल्क की बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री से सफाईकर्मी भर्ती में वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता देने की मांग की गई है. इस दौरान बीकानेर शहर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर अपना विरोध दर्ज करवाया.
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा कि जिस तरह महंगाई बढ़ रही है उस परिस्थिति में राहत देने की बजाय सरकार ने आम आदमी की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. जिसे बीकानेर जिला कांग्रेस बर्दास्त नहीं करेगी. इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता देने की मांग भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की गई है.
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा कि अगर सरकार बिजली के बिलों में बढ़ाए गए स्थाई शुल्क का फैसला वापस नहीं लेती है तो बीकानेर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन करेगी. वहीं प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा की पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार ने बिजली बिलों में राहत देते हुए फ्री बिजली देने का कार्य किया जिससे आम उपभोक्ता को राहत मिली लेकिन भाजपा आम आदमी को राहत देना नहीं चाहती.
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा कि भाजपा शुरू से ही आमजन की विरोधी रही है लेकिन जिला कांग्रेस चुप नही बैठेगी. कांग्रेस आम आदमी के हक-हकूक के लिए पहले भी संघर्ष करती रहीं है आगे भी करती रहेगी.
प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया की शिष्टमंडल में ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, पूर्व प्रदेश सचिव सलीम भाटी, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण व्यास, जिला कांग्रेस महासचिव रवि पुरोहित, मनोज किराडू, राहुल जादूसंगत, धनसुख आचार्य, योगेश गहलोत, नारायण जैन, सचिव मनोज चौधरी, जयदीप सिंह जावा, अकरम अली, गिरधर जोशी, गणेश कुमार ओझा, शामिल थे.