
Bikaner District Collector Dharnidhar Temple Overview
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शनिवार को धरणीधर मंदिर परिसर का अवलोकन किया. ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकुमार आचार्य ने जिला कलेक्टर को मंदिर के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य के बारे में बताया. जिला कलेक्टर ने धरणीधर महादेव मंदिर में दर्शन किए. साथ ही धरणीधर रंगमंच, खेल मैदान, जनता क्लिनिक, तालाब, यहां विकसित पार्क और महिलाओं के मनोरंजन के लिए बनाए गए स्थान का अवलोकन किया.
इस दौरान जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जलदाय विभाग द्वारा बनाई जा रही टंकी का भी निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता के जानकारी ली. उन्होंने यहां किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि सतत प्रयासों से यह स्थान दर्शनीय और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बन गया है. ट्रस्ट के सदस्यों ने यहां आयोजित होने वाली फागनिया फुटबाल, दशहरा महोत्सव सहित वर्ष पर्यंत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया. जिला कलेक्टर ने पुलिस के गंगाशहर सीओ कार्यालय के लिए ट्रस्ट की ओर से प्रस्तावित की गई भूमि का अवलोकन किया. इस दौरान टीम धरणीधर के समस्त आदि मौजूद रहे.