
बीकानेर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट भाषण के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी स्थिति में ढिलाई नहीं बरती जाए. उन्होंने भूमि आवंटन से जुड़े प्रकरणों की प्रगति के बारे में जाना और कहा कि भूमि आवंटन से जुड़े कार्य अनावश्यक लंबित न रहें. इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय रखें.

उन्होंने विभिन्न विभागों के लिए की गई घोषणाओं तथा विभागों द्वारा अब तक किए गए कार्यों के बारे में जाना. इसके लिए सभी बिंदुओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्तर पर इनकी मॉनिटरिंग होती है. इसके मद्देनजर अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्य करें. जिला कलेक्टर ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आगामी दिनों में होने वाले पौधारोपण कार्यों की तैयारी के बारे में भी जाना. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने कार्यालय परिसर और अन्य स्थानों पर किए जाने वाले पौधारोपण का अनुमान तैयार करें. साथ ही इसके लिए समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.