
Bikaner DM-SP waterlogged area visit
- बारिश के अलर्ट के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने एसपी के साथ शहर के निचले क्षेत्रों का किया दौरा
- अधिकारी फील्ड में रहें, जरुरत पड़ने पर तुरंत हो एक्शन – नम्रता वृष्णि, जिला कलेक्टर
- जलभराव की संभावना वाले क्षेत्रों की मॉनिटरिंग के लिए ओआईसी नियुक्त करने के निर्देश
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बारिश के अलर्ट के मद्देनजर बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ गुरुवार को शहर के संभावित जल भराव और निचले क्षेत्रों का दौरा कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने वल्लभ गार्डन, मदन विहार, शिवबाड़ी तालाब, गंगा शहर, चांदमल बाग सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वहां वर्तमान स्थिति व आपादा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन निचले इलाकों में जल भराव संभावना को देखते हुए संबंधित विभागों की तकनीकी टीमें मौके पर रहें और आवश्यकता के अनुसार राहत और बचाव का कार्य सुनिश्चित करें.
शिवबाडी तालाब का दौरा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि इस तालाब के आसपास के कैचमेंट एरिया को साफ करवाएं. जिला कलेक्टर ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से बातचीत भी की. चांदमल बाग में मौके पर कनिष्ठ अभियंता नहीं मिलने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम निचले इलाकों में खदान के पास बने घरों में निवासरत लोगों को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) उमेद सिंह रतनूं, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ, अधीक्षण अभियंता निगम ललित ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.