एशिया के सबसे बड़े मूंगफली उत्पादन क्षेत्र बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में फर्जी गिरदावरी के जरिए किसानों का मारा गया है हक, सरकारी कारिंदों ने खाली जमीन पर मूंगफली की फसल दिखा कटवा दिए फर्जी टोकन, आम किसान ने खाये पटवारियों व ई-मित्र के पास धक्के लेकिन फिर भी नहीं हो पाया पंजीयन, किसानों का आरोप, थोड़ी देर चली साइट फिर हो गई बंद और जब वापस चली तो टोकन सीमा ही हो गई पूरी, बंद साइट में कैसे कट गए टोकन, सरकार से मांग – मामले में गहनता से जांच कर किसानों को मिले उनका हक, फर्जी टोकन वालों को कृषि कनेक्शन का बिजली बिल और सिंचाई पानी की बारी की पर्ची दिखाना अनिवार्य करने की भी रखी मांग, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, जसरासर, लूणकरणसर, कोलायत, बज्जू के अलावा कई जगहों पर मिली है फर्जी गिरदावरी के जरिए टोकन कटवाने की शिकायतें, कई जगह तो प्रशासन ने पहुंचकर किया है पुख्ता कि गड़बड़ तो की गई है. (तीर्थराज बरसलपुर)
