
Bikaner gangster Amarjeet Bishnoi arrested
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – प्रदेश के बहुचर्चित गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में वांछित गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के प्रमुख अमरजीत बिश्नोई को राजस्थान पुलिस ने इटली से आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. अमरजीत बीकानेर का रहने वाला है जिस पर पुलिस ने 50 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था. अमरजीत के खिलाफ हत्या, डकैती और ऑर्म एक्ट में पहले से 8 मामले दर्ज हैं. साथ ही कई मामलों में वह संदिग्ध है.
राजस्थान पुलिस एडीजी दिनेश एम एन ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि इनामी बदमाश अमरजीत बिश्नोई ढाई साल पहले दुबई के रास्ते भारत से भाग गया था. जिसके बाद से उसकी गर्लफ्रेंड भी इंडिया से फरार है. अमरजीत के इटली के ट्रैपानी नामक मछली पकड़ने वाले एक छोटे से गांव में छिपे होने के इनपुट प्राप्त हुए थे. उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. अमरजीत रोहित गोदारा गैंग का लॉजिस्टिक संचालक था. रोहित गोदारा गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ काम करती है.
उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार रोहित गोदारा गिरोह के सदस्यों पर नजर बनाए हुए थी. इश दौरान अमरजीत के इटली में छिपे होने की बात सामने आई. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने सीबीआई के जरिए इंटरपोल से संपर्क किया. रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया और इतालवी अधिकारियों ने 8 जुलाई को अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान पुलिस उसे वापस भारत लाने पर काम कर रही है.
बता दें कि अमरजीत विश्नोई बीकानेर का निवासी है. जो गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में इनामी बदमाश है. इसके अलावा बीकानेर में अनेक मामलों में भी अमरजीत वांछित है. अमरजीत के खिलाफ हत्या, डकैती और ऑर्म एक्ट में पहले से 8 मामले दर्ज हैं. वह हरियाणा में सचिन गोदा हत्याकांड में एक संदिग्ध है. 30 साल के अमरजीत ने 22 साल की उम्र में बीकानेर से अपराध की दुनिया में कदम रखा था. वह बीकानेर में भी एक हत्या के मामले में वांडेट है. अमरजीत जमानत पर बाहर था और साइप्रस और दुबई के रास्ते भारत से फरार हो गया. उसका भाई सरबजीत राजू ठेहट हत्याकांड में जेल में है.