
बीकानेर विकास प्राधिकरण के नए डवलपमेंट प्लान के विरोध में उतरा गौचर ओरण संरक्षक संघ, “जागो बीकानेर वालों – गाय थाने बुलावे है, जिला प्रशासन बीकानेर री गोचर भूमि खावे है”…गीत के साथ मोहता चौक में शहरवासियों ने किया अनूठा विरोध प्रदर्शन, चित्रकारी सहित कई कलाओं के जरिए विरोध प्रदर्शन कर किया ध्यानाकर्षण, कहा – विकास के नाम पर बर्बाद नहीं होने देंगे गोचर भूमि, बीडीए ने शरह नथाणियां, भीनासर, गंगाशहर, उदयरामसर सहित 188 गाँवों की गोचर भूमि को डवलपमेंट प्लान में लिया, गोचर-ओरण संरक्षक संघ के संयोजक शिव गहलोत ने कहा – गोचर भूमि सिर्फ मिट्टी का टुकड़ा नहीं – यह गायों का भोजनालय है, बच्चों का भविष्य है और बीकानेर की सांसें हैं, गोचर पर डाका डाला गया तो जनता चुप नहीं बैठेगी, इस दौरान भीनासर गोचर संरक्षण समिति अध्यक्ष कैलाश सोलंकी, उदयरामसर सरपंच प्रतिनिधि हेमंत यादव, शरह नथाणियां के मनोज सेवग, यशवेंद्र चौधरी, सूरज प्रकाश राव, नरसिंहदास मिमानी, रामगोपाल अग्रवाल, निर्मल शर्मा, नवरत्न शर्मा सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे.