
बीकानेर के नवनियुक्त रेंज आईजी आईपीएस हेमंत कुमार शर्मा ने ग्रहण किया कार्यभार, आईजी कार्यालय पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ स्वागत, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर सहित पुलिस अधिकारियों ने किया अभिनंदन, आईजी शर्मा ने कहा – सरकार की प्राथमिकताओं पर होगा काम, कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर टीम के साथ किया जाएगा बेहतर काम, पूर्व आईजी ओमप्रकाश पासवान के नवाचारों को लगातार सतत रखा जाएगा जारी, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय बनाकर होगा काम, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बेहतर निगरानी करने व सीमा पार से तस्करी रोकने पर होगा फोकस, साथ ही कहा – मैं इस इलाके से पहले से हूं वाकिफ तो काम करने में मिलेगा फायदा.
