
मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व तस्करों की धरपकड़ के लिए बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान की ओर से विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र चलाया जा रहा है. जिसके तहत रेंज आईजी कार्यालय की विशेष टीम की ओर से करते हुए 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश तस्कर गुरबाज को गिरफ्तार किया गया है. गुरबाज लालगढ़ जाटान पुलिस थाना में मादक पदार्थ तस्करी प्रकरण में वांछित था. आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि रेंज में वांछित अपराधियों व संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन वज्र के श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान थाने में एनडीपीएस एक्ट में नशीली गोली ट्रमाडोल की तस्करी में वांछित गुरबाज सिंह उर्फ ककनी पुत्र जम्बर सिंह जाति मजबी सिख निवासी मलखेड़ा पुलिस थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया गया है जो लम्बे समय से रूहपोश होकर फरारी काट रहा था. गुरबाज आदतन तस्कर है जो पंजाब, राजस्थान व हरियाणा में मादक पदार्थो की तस्करी करता है. गुरबाज को हनुमानगढ़ के संगरिया थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया है. इस दौरान रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम में एसआई देवीलाल सहारण, हेड कांस्टेबल विमलेश कुमार, कांस्टेबल आरीफ हुसैन व कांस्टेबल आत्माराम शामिल रहे.
